Vacancy | तीन विषयों में लेक्चरर की भर्ती के लिये करें आवेदन



बिहार के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में अलग-अलग विषयों में व्याख्याता नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं। विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग की ओर से बिहार लोक सेवा आयोग को नियुक्ति की जिम्मेवारी सौंपी गई है। आयोग ने नियुक्ति से संबंधित जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है। राजकीय अभियंत्र महाविद्यालयों में गणित के 47, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में 50 और यांत्रिक अभियंत्रण में 36 व्याख्याता की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगें हैं। इन कॉलेजों में लंबे समय के बाद नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा जा रहा है।

वहीं राज्य में इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या और सीटें भी दोगुनी हो गई है। इस हिसाब से शिक्षकों की संख्या नहीं थी। इसी को ध्यान में रखकर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को 25 अगस्त से 11 सितम्बर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि 16 सितम्बर तक है। ऑनलाइन आवेदन 23 सितम्बर तक कर सकते हैं।

Source : https://www.livehindustan.com/career/story-bpsc-recruitment-2020-apply-online-for-assistant-professor-lecturer-posts-3434858.html
Tags