"उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए" स्वामी विवेकानंद के इस मंत्र को युवा पत्रकार आनंद कुमार ने नेट-जेआरफ की परीक्षा पास कर चरितार्थ कर दिया है. उन्होंने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित पत्रकारिता और जनसंचार विषय में नेट-जेआरफ परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है.
बता दें कि गुरुवार रात में एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया.
वाराणसी निवासी आनंद दिल्ली स्थित देश के प्रतिष्ठित भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से जनसंचार विषय में मास्टर की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता की पढ़ाई करने से पूर्व उन्होंने बीएचयू से बीएससी में ग्रेजुएशन किया है. वह वर्तमान में मीडिया हाउस इंडिया टुडे ग्रुप में कार्यरत हैं.
आनंद ने कहा कि वह पत्रकारिता करने के साथ-साथ इसी विषय में शोध भी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहा है. आज के समाज में जनसंचार के नए-नए माध्यमों से नई सैद्धांतिकी भी विकसित हो रही है. इसके वर्तमान परिपेक्ष्य को ध्यान में रखकर आज के दौर में सूचना की जरूरतों पर शोध करना आवश्यक हो गया है."
मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले आनंद पत्रकारिता के अलावा सामाजिक कार्यों में भी रूचि लेते हैं. उन्होंने कोरोना महामारी के शुरुआती समय में मरीजों की मदद के साथ-साथ अपने गांव में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया था. आनंद नियमित रूप से ब्लड डोनर भी हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, अभिभावकों और शुभचिंतकों को दिया है.