Career Counseling


इक्कसवीं सदी के इस वैज्ञानिक युग में जैसे-जैसे तकनीकी का विकास हो रहा है मानवीय संवेदना और मूल्यों में गिरावट देखने को मिल रही है। जिसके परिणाम स्वरूप अवसाद जैसी समस्या हमारे अंतर्मन में घर करती जा रही है। अवसाद की कोई एक निश्चित वजह नहीं होती है। घर-परिवार, समाज, रोजगार, कैरियर को लेकर जटिल मानसिक तनाव का सामना ज्यादातर लोगों को करना पड़ रहा है। जाने अनजाने में ही दुनिया के ज्यादातर लोग अवसाद की स्थिति का सामना कर रहे हैं। यह समस्या धीरे-धीरे बीमारी के रूप में तब्दील होती जा रही है। वैश्विक महामारी के दौरान मानसिक तनाव के केस ज्यादा देखने जो मीले हैं।

आज जरूरत है ऐसी स्थिति को स्पष्ट रुप से अभिव्यक्ति मिले और निश्चित समाधान किया जाए।
इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप कैरियर या लाइफ की किसी भी समस्या के समाधान के लिए हमसे सम्पर्क कर सकते हैं और जान सकते हैं कि कैसे जीवन के द्वंदों से निपटा जाए साथ ही जीवन आप अपने अंदर की ताकत और रचनात्मकता को भी पहचान सकेंगे जिसे सब नहीं पहचान पाते, इसके बाद आप खुद महसूस करेंगे कि अपनी अलग पहचान कैसे स्थापित करें।