वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय की प्रथम महिला कुलपति बनीं प्रोफेसर निर्मला एस0 मौर्या


जौनपुर, 14 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्या, पूर्व कुलसचिव, उच्च शिक्षा और शोध संस्थान, दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा, मद्रास को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर का कुलपति नियुक्त किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि प्रो0 निर्मला एस. मौर्या की कुलपति पद पर नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए होगी। प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या को पूर्व कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव के स्थान पर नियुक्त किया गया है। प्रो0 यादव का कार्यकाल एक अगस्त 2020 को समाप्त हो गया था , उनके स्थान पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति डॉ0 त्रिलोक नाथ सिंह ( टी एन सिंह ) प्रभारी कुलपति नियुक्त किया गया था , अब प्रोफ़ेसर निर्मला एस मौर्या के कुलपति नियुक्त किए जाने के बाद विश्वविद्यालय को स्थाई कुलपति मिलेगा ।