बीएचयू के कुलपति प्रो राकेश भटनागर ने हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रामाज्ञा राय को अकादमिक सत्र 2020-21 के लिए कला संकाय का छात्र सलाहकार नियुक्त किया है। आज कला संकाय प्रमुख प्रो विजय बहादुर सिंह ने जॉइन कराते हुए डा राय को बधाई दी। डॉ रामाज्ञा राय ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि महामना के सपनों के अनुरूप छात्र निर्माण और छात्र कल्याण के लिए समर्पित रहूंगा।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में छात्र अनेक तरह की शैक्षणिक और मानसिक परेशानियों से गुज़र रहे हैं।मेरी प्राथमिकता होगी कि उनका उचित और रचनात्मक मार्गदर्शन किया जाए।उन्होंने कहा कि कला संकाय के छात्र भाषा,कला,संवेदना और सामाजिकता के नए निर्माता होते हैं।उनसे देश और मानवता को रोशनी मिलती है।इसलिए यंत्र और कठोर होते संसार में उनका पल्लवन नए बगीचे के निर्माण करने जैसा है।
डा रामाज्ञा राय हिंदी के चर्चित कवि,आलोचक हैं।डॉ इसके पहले वे बीएचयू में छात्रावास संरक्षक और एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी के तौर पर छात्रों के बीच योगदान दे चुके हैं। बीएचयू में मालवीय चबूतरा नाम से एक छात्र शिक्षक संवाद मंच बनाया है जहां चार सालों से नियमित छात्रों को अतिरिक्त ज्ञान दान करते रहते हैं।
डा रामाज्ञा राय हिंदी के चर्चित कवि,आलोचक हैं।डॉ इसके पहले वे बीएचयू में छात्रावास संरक्षक और एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी के तौर पर छात्रों के बीच योगदान दे चुके हैं। बीएचयू में मालवीय चबूतरा नाम से एक छात्र शिक्षक संवाद मंच बनाया है जहां चार सालों से नियमित छात्रों को अतिरिक्त ज्ञान दान करते रहते हैं।
Social Plugin