159 वीं जयंती पर पूजे गए महामना, वर्ल्डवाइड परिवार ने सेवा कर मनाई जयंती


वाराणसी । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की 159वीं जयन्ती पर तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । बीएचयू महामना परिवार (वर्ल्डवाइड) के द्वारा अस्सी घाट पर 1100 दीपदान और महामना की आरती भी हुई, साथ ही घाट की प्रतिदिन सफाई करने वाले सफाईकर्मियों और असहायों को 51 कम्बल वितरित किया । 

बीएचयू महामना परिवार (वर्ल्डवाइड) बीएचयू के वर्तमान व पूर्व छात्रों का एक फ़ेसबुक समूह है। जिसमें लगभग 150 देशों के 60 हजार से अधिक अध्यापक, छात्र, पूर्व छात्र शामिल हैं जिनका प्रगाढ़ सम्बन्ध बी एच यू से रहा है। यह समूह अपने परिवार के सदस्यों का विभिन्न प्रकल्पों द्वारा मदद करता है और महामना के विचारों व उनके मूल्यों को प्रचारित करने का भी कार्य करता है। 

कार्यक्रम का आयोजन बाबा शेषनाथ चौहान ने किया प्रमुख सदस्यों में मनीष मिश्रा, अनूप, सुनील यादव,  ग़ालिब अंसारी, गोविन्द ठाकुर, अमन तोमर. कपिल, अमित, प्रवीण  योगी, दीपशिखा पटेल, शिखा सिंह, संगीता यादव, सन्ध्या, अनुपमा सिंह, सहित निगम पाण्डेय लक्ष्मी गौतम, अशोक आदि के साथ सैंकड़ों छात्र उपस्थित रहे।

Tags