राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : भाषा एवं साहित्य शिक्षण के आयाम विषय पर द्विसाप्ताहिक कार्यशाला का आयोजन 1 मार्च से , जानें कार्यक्रम का शेड्यूल और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

हिंदी विभाग, वसंत महिला महाविद्यालय, राज घाट, वाराणसी तथा महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय शिक्षक एवं  शिक्षण अभियान,शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत आयोजित 1 मार्च से 14 मार्च तक द्विसाप्ताहिक ऑनलाइन कार्यशाला में भाग लेने के लिए इस लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री जी माननीय श्री रमेश पोखरियाल निशंक इस वर्चुल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। बीज वक्तव्य के रूप में डॉ रजनीश शुक्ल कुलपति, महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय,वर्धा होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप डॉ विनोद कुमार मिश्र महासचिव, विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राकेश भटनागर करेंगे। उद्घाटन सत्र के बाद  दो और विशिष्ट वक्तव्य की योजना है, जिनका नाम कमेटी द्वारा अभी स्पस्ट नहीं किया गया है। प्रत्येक दिन अपराह्न 10 से 11, 11 से 12 बजे दो वक्तव्य के पश्चात एक घंटे का अंतराल होगा। पुनः पूर्वाह्न 1 बजे से 2 बजे तक और 2 बजे से 3 बजे तक दो वक्तव्य होंगे। देश विदेश के प्रतिष्ठित विद्वान अपने वक्तव्य से इस कार्यशाला में सभी का मार्ग प्रशस्त करेंगे। अंतिम दिवस समापन सत्र से पहले कार्यशाला के अनुभव साझा करने का समय दिया जाएगा। आप अपने नाम फ़ोन कर हमें बता सकते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषयक कुछ खास विषय जो भाषा साहित्य को लेकर हों और आप उन विषयों को लेकर व्याख्यान सुनना चाहते हों तो भी बता सकते हैं। कार्यशाला में उत्तर पूर्व तथा दक्षिण भारत समेत संपूर्ण भारत से वक्ताओं का आह्वान किया गया है। 

द्विसाप्ताहिक कार्यशाला के लिए...

रजिस्ट्रेशन करें

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें